Site icon Navpradesh

Children Vaccination : पहले दिन 1618 बच्चों का किया गया टीकाकरण

Children Vaccination : 1618 children were vaccinated on the first day

Children Vaccination

रायपुर/नवप्रदेश। Children Vaccination : कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण आज से शुरू हो गया है। आज पहले दिन प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के 1618 बच्चों को टीका लगाया गया।

जिला चिकित्सालयों 12 से 14 वर्ष के बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई द्वारा निर्मित कॉर्बेवैक्स टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में इस आयु वर्ग के 13 लाख 21 हजार 286 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र हैं।

प्रदेश में 12 से 14 वर्ष (Children Vaccination ) आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरुआत के पहले दिन आज दुर्ग जिले में 40 बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। राजनांदगांव में 15, बेमेतरा में 37, कवर्धा में 180, बिलासपुर में 20, महासमुंद में 22 बालोद में 40, बेमेतरा में 37, कांकेर में 20, गरियाबंद में 175, कोंडागांव में 160 बलौदाबाजार-भाटापारा में 21, मुंगेली में 20, सरगुजा में 15, सूरजपुर में 12, बलरामपुर-रामानुजगंज में 21, सुकमा में 92, बीजापुर में 20, कोरबा में 160, बस्तर में 100, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 40, नारायणपुर में 125, दंतेवाड़ा में 20, जांजगीर-चांपा में 22, रायपुर में 31, रायगढ़ में 40 और कोरिया जिले में 30 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

स्वास्थ्य विभाग (Children Vaccination) ने 12 से 14 वर्ष के बच्चों के परिजनों से अपील की है कि वे कोविन एप पर अपने बच्चे का पंजीयन कराकर जिला अस्पताल जाकर टीका अवश्य लगवाएं और कोविड-19 से सुरक्षित रहें।

Exit mobile version