Site icon Navpradesh

संपादकीय: छग की बेटी ने बढ़ाया देश का गौरव

Chhattisgarh's daughter has increased the pride of the country

Chhattisgarh's daughter has increased the pride of the country

Editorial: खेल की दुनिया में भारत की बेटियां देश का गौरव बढ़ा रही है। पहले टी-20 वल्र्ड कप में भारतीय शेरनियों ने दक्षिण अफ्रिका को पराजित कर पहली बार वल्र्डकप जीत कर नया कीर्तिमान रचा था। उसके बाद दृष्टिहीन महिला वल्र्ड कप में भी भारत की बेटियों ने विश्वकप जीतकर एक और स्वर्णिम उपलब्धि अपने नाम की थी। इसके बाद अब सीनियर एशियन महिला कबड्डी चैंपियन टीम ने फाइनल मैच जीत कर देश का मान बढ़ा दिया है।

भारतीय महिला कबड्डी टीम में शामिल छत्तीसगढ़ की बेटी संजू देवी यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्हें कबड्डी टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया। संजू देवी यादव ने छत्तीसगढ़ का मान देश और दुनिया में बढ़ाया है इसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार ने सम्मानित किया है। अब उन्हें सरकार सरकारी नौकरी भी दे ताकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सके। दुर्ग जिले की निवासी संजू देवी यादव के माता पिता दिहाड़ी मजदूरी करते है।

भारी अभावों के बीच रहकर भी उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है उसे देखते हुए राज्य सरकार को उन्हें और आगे बढऩे का अवसर देना चाहिए। इस बाबत् दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने कहा कि वे संजू देवी यादव को सरकारी नौकरी देने का प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि सांसद विजय बघेल खुद अपने छात्र जीवन में कबड्डी के खिलाड़ी रह चुके है इसलिए उनसे यह उम्मीद की जानी चाहिए कि वे संजू देवी यादव को शासकीय नौकरी दिलाने के साथ ही उनके खेल को और आगे बढ़ाने के लिए भी कारगर पहल जरूर करेंगे। आज छत्तीसगढ़ के खेल-युवा कल्याण व उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने संजू देवी को अपने कार्यलय में बुलाकर सम्मान भी किया।

Exit mobile version