सूरजपुर, नवप्रदेश। एक बेहद सनसनीखेज मामला सामना आया है। एक राज्य की पुलिस ने दूसरे राज्य की पुलिस के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का है, यहां छत्तीसगढ़ पुलिस के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया (Chhattisgarh Police) है।
दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस ने शनिवार रात स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित एलिस्टोनिया अपार्टमेंट सोसायटी से 9 युवकों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए युवकों पर ऑनलाइन सट्टा के कारोबार किए जाने का आरोप (Chhattisgarh Police) है।
जानकारी मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस कर्मियों पर बगैर सूचना दिए कार्रवाई किए जाने पर ऐक्शन लेते हुए अपहरण की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी (Chhattisgarh Police) है।
ग्रेटर नोएडा से पकड़े गए आरोपियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव
बताया जा रहा है कि दुर्ग पुलिस को ऑनलाइन सट्टा की ग्रेटर नोएडा में ब्रांच संचालित करने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद दुर्ग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां मौजूद 9 युवकों को गिरफ्तार कर वापस लौट आई। दुर्ग पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से 03 लेपटॉप, 15 मोबाईल, एटीएम कार्ड एवं दस्तावेज जप्त किया, जो कि ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था।
ये हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी
लोकेश कलवानी पिता सुरेश कुमार उम्र 32 वर्ष पता सुंदर बाजार भाटापारा
अभिषेक सिंह पिता अखिलेश्वर सिंह उम्र 37 वर्ष पता शांति नगर सड़क 5बी
विशाल कुशवाहा पिता रमापति कुशवाहा उम्र 24 वर्ष पता गणेश नगर, एसीसी जामुल
अंकुश वर्मापिता दिलीप वर्मा उम्र 25 वर्ष पता संग्राम चौक, कैम्प-1 छावनी
आकाश साहू पिता यशवंत साहू उम्र 24 वर्ष पता हार्डवेयर लाइन, सुपेला
अंकित कनौजिया पिता प्रकाश कनौजिया उम्र 24 वर्ष पता शॉप नंबर 8, वैशाली नगर
वैभव सिंह पिता वैदेही शरण ठाकुर उम्र 24 वर्ष पता टिकरापारा बिलासपुर
शुभम राव पिता ए जगन्नाथ राव उम्र 19 वर्ष पता एचएससीएल कालोनी सेक्टर 6
डी आशीष पिता डी पूट्टू राव उम्र 20 वर्ष पता जोन-1,सड़क 15, खुर्सीपार, भिलाई