Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Daughter in Isro: राज्य में पढ़ी बेटी को इसरो में ये अहम जिम्मेदारी

chhattisgarh daughter in isro, completes education in chhattisgarh, isro, nrsc, gm, navpradesh,

chhattisgarh daughter in isro

छत्तीसगढ़ में पढ़ाई कर चुकीं राजश्री बोथले इसरो के हैदारबाद स्थित एनआरएससी की जीएम हैं

दुर्ग/रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh daughter in isro) में पढ़ी बेटी (completes education in chhattisgarh) आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (isro) में अहम पद संभाल रही हैं। वे इसरो के एक केंद्र (nrsc) में जनरल मैनेजर (gm) की पोस्ट पर हैं। वे एनआईटी रायपुर (nit raipur) से भी पढ़ी हैं।

इनका नाम है राजश्री बोथले (rajshree bothale)। राजश्री के इसरो (isro) तक के सफर की नींव छत्तीसगढ़ में ही पड़ी।

राजश्री (chhattisgarh daughter in isro) ने ने यहीं से प्राथमिक से लेकर स्नातक की पढ़ाई पूरी (completes education in chhattisgarh) की और आज इसरो के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय सुदूर संवेदन (nrsc) केंद्र के जनरल मैनेजर के पद पर हैं।

Durg Rocket Launching : ISRO आज दुर्ग से छोड़ रहा रॉकेट, नतीजे होंगे बड़े…

पिता की नौकरी थी छग में, यहीं रहा परिवार

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के दुर्ग की नित्या के हवाले कश्मीर घाटी का संवेदनशील इलाका

दुर्ग में इसरो के कार्यक्रम की हैं सूत्रधार

Exit mobile version