भूपेश सरकार से पूछताछ..शुरू कब होगी धान खरीदी
रायपुर/नवप्रदेश। Chandrakar Tweet : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रणनीतिक सलाहकार हाल ही में रायपुर आए थे। उस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता आतिथ्य सत्कार के लिए एयरपोर्ट से लेकर हर जगह जमा हुए थे। दूसरी ओर, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राव के आगमन पर तंज कसा है।
उन्होंने सचिन राव के दौरे को लेकर (Chandrakar Tweet) ट्विटर पर ऐसी बातें लिखी हैं, जो अपना गुस्सा जाहिर कर रही हैं.। हालांकि एक अन्य ट्वीट में उन्होंने भूपेश सरकार की घेराबंदी करते हुए धान खरीद पर सवाल उठाया है।
अजय चंद्राकर ने (Chandrakar Tweet) लिखा, पीएल पूनियाजी प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस, राहुल गांधी जी के रणनीतिक सलाहकार सचिन राव के दौरे से छग के कांग्रेसी अभिभूत हैं। कृपया उनके स्टाफ, खानसामा, चपरासी, स्टेनो, चौकीदार, गार्ड एवं माली का भी एक बार दौरा करवा दीजिए। आपका सिरदर्द दूर हो जाएगा।
CM ने खुद की थी सचिन की अगवानी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 19 अक्टूबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रणनीतिक सलाहकार सचिन राव पहुंचे थे। उस दौरान स्वामी विवेकानंद एयरपाेर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ मंत्रियों मोहम्मद अकबर और रविंद्र चौबे ने हवाई अड्डे जाकर खुद सचिन की अगवानी की। वहां से सभी लोग सीधे नवा रायपुर पहुंचे। तेंदुआ और नया राखी गांव के पास तय की गई जमीन देखी।
अधिकारियों ने बताया कि इस स्थल में लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में दो नहरें भी हैं। शेष 75 एकड़ भूमि में सेवाग्राम बसाया जाएगा। सेवाग्राम को इस ढंग से विकसित किया जाएगा कि वहां छत्तीसगढ़ की परंपरागत ग्रामीण भवन शैली की झलक दिखे। सेवाग्राम तक पूरा क्षेत्र हरियाली से भरपूर रहेगा।