Site icon Navpradesh

CG Vidhansabha : जब सदन में फंसा आंकड़ों का पेंच, विधायक चंद्राकर ने कहा –

On the first day of the winter session of the Vidhan Sabha, the tributes paid to the departed…

CG Assembly Session

CG Vidhansabha : तृतीय अनुपूरक बजट संबंधित प्रति में आंकड़ों में त्रुटि

रायपुर। CG Vidhansabha: सरकार को हर मुद्दे पर घेरने की रणनीति में जुटे विपक्ष ने बुधवार को सदन में आंकड़ों को लेकर शोर-शराबा किया। ये शोर-शराबा जायज ही था क्योंकि तृतीय अनुपूरक बजट संबंधित प्रति में आंकड़ों में त्रुटि स्पष्ट थी। भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने इस को मुद्दा बनाया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब 505 करोड़ के तृतीय अनुपूरक बजट (CG Vidhansabha) का प्रस्ताव रखने के लिए खड़े ही हुए थे कि विधायक चंद्राकर ने व्यवस्था का सवाल उठाते हुए अनुपूरक बजट की प्रति को लहराकर कहा कि 505 करोड़ के बजट में 1600 करोड़ का उल्लेख कैसे है।

इसके बाद अन्य भाजपा सदस्यों ने भी प्रति के उस पृष्ठ को लहराते हुए चंद्राकर का समर्थन किया। सभी ने कहा कि कौन से आंकड़े को सही माना जाए। चर्चा किस आंकड़े पर की जाए 505 करोड़ के या 1600 करोड़ के और फिर सदन में हंगामा शुरू हो गया।

Exit mobile version