Site icon Navpradesh

CG Teachers Association विधानसभा में फिर उठाएंगे…?

CG Teachers Association: Will raise again in the assembly…

CG Teachers Association

मुख्यमंत्री को अनुसंशा भेजने मांगा समर्थन

धरमजयगढ़/नवप्रदेश। CG Teachers Association : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने आज धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया से भेंटकर उनकी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही कहा कि 26 जुलाई से शुरू विधानसभा में लंबित पड़े इन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाए।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यक्रम के प्रथम चरण में टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक धरमजयगढ़ व घरघोड़ा के शिक्षकों ने विधायक लालजीत सिंह राठिया से भेंटकर मांग पत्र के साथ जन घोषणा पत्र की प्रति सौंपा।

उन्होंने कहा कि सरकार के जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली को शामिल किया गया है, जो अब तक नहीं हुआ। आने वाला सत्र इसी महिने से शुरू होने वाला है, लिहाजा इसके लिए आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है।

विधायक ने दिखाई तत्परता

मांगों को विधान सभा में उठाने तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अनुसंशा सहित पत्र भेजकर मांगों को पूरा कराने का पहल करने का आग्रह किया। जिस पर विधायक लालजीत सिंह राठिया ने मांगों को विधान सभा में रखने व मांग का समर्थन करते हुए अनुसंशा सहित मुख्यमंत्री महोदय को पत्र भेजा, इसका आश्वासन दिया।

पुराने वादों को याद दिलाने के लिए

ज्ञात हो एल बी संवर्ग के शिक्षकों को 25 वर्ष की सेवा के बाद एक बार भी क्रमोन्नति नही दी गई है। सरकार के जन घोषणा पत्र में इसे लागू करने कहा गया है, किंतु लगातार मांग के बाद भी अधिकारियों ने प्रावधान नही किया है। इसी तरह शिक्षकों के पदोन्नति के लिए हजारों पद रिक्त है किंतु शिक्षा विभाग ने पदोन्नति ही नहीं किया है। इसके अलावा वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली का मांग भी लंबित है।
घरघोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील पटेल व धर्मजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मिहिर विश्वास के नेतृत्व में ज्ञापन सौपने वालों छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन से प्रांतीय सह सचिव सपना दुबे शामिल रहें।

Exit mobile version