रायपुर/नवप्रदेश। CG SAS Transfer : छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आज राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारीयों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमे पद्मिनी भोई को रायपुर अपर कलेक्टर से हटाकर दुर्ग अपर कलेक्टर बनाया गया है।
GAD के अवर सचिव क्लेमेंटीना लकड़ा द्वारा जारी सूची में भोई के अलावा संतन देवी जांगड़े, अश्विनी देवांगन, अभिषेक अग्रवाल, सूर्य किरण तिवारी, नूतन कुमार कंवर, मुकेश रावटे, कौशल प्रसाद तेंदुलकर के (CG SAS Transfer) नाम शामिल है।