CG Politics 2023 : कांग्रेस का तंज, कहा- घिसे-पिटे चेहरों को मैदान में उतारा
May 16, 2024

CG Politics 2023 : कांग्रेस का तंज, कहा- घिसे-पिटे चेहरों को मैदान में उतारा

CG Politics 2023 :

CG Politics 2023 :

रायपुर/नवप्रदेश। CG Politics 2023 : बीजेपी की छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 85 प्रत्याशियों लिस्ट जारी होने पर प्रदेश कांग्रेस ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी के सूची में पंद्रह साल पुराने घिसे-पिटे चेहरों को शामिल किया गया हैं।

पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि बीजेपी ने नान घोटाला के आरोपी डॉ. रमन सिंह को राजनांदगाव से प्रत्याशी बनाया है। आंख फोड़वा कांड के आरोपी अमर अग्रवाल और जलकी कांड के बृजमोहन अग्रवाल और स्काई वॉक के आरोपी राजेश मूणत को प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस ने कहा भाजपा की पहली सूची जारी हुई थी तब भाजपा में विरोध की स्तिथि देखने को मिली थी। दूसरी सूची जारी होने के बाद तो भाजपा नेताओं के पोस्टर पर कालिख पोती गई है।

उनके नेताओं के कपड़े फाड़े गए हैं, प्रदेश अध्यक्ष को कमरे में बंद रहकर प्रदर्शन देखना पड़ा केंद्रीय मंत्री दिल्ली जाकर बीजेपी की बदतर स्थिति बताते है।

पीसीसी पदाधिकारियों ने कहा हमारा मजबूत हथियार 5 साल में किये गए विकास कार्य है। जबकि बीजेपी ने 15 साल चिटफंड कंपनियों को बुलाकर प्रदेश को ठगना, युवाओं के बेरोजगारी भत्ते को बंद करना, छत्तीसगढ़ की संस्कृति को खत्म करना है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को वोट देने का मतलब है भूपेश सरकार द्वारा दी जा रही जनहितकारी योजनाओं को रोकना।

सुशिल आनंद शुक्ल ने कहा जनता जान गई है बीजेपी को सत्ता देने का मतलब है समर्थन मुल्क धान खरीदी रोकना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना बंद करना, चिटफंड घोटाले के लोगों को वापस बुलाना है।

बीजेपी ने एक बार फिर इन्हें अपना उम्मीदवार बनाने 2018 के जनादेश का अपमान किया है। इसलिए हमें भरोसा है कि छत्तीसगढ़ की जनता फिर से कांग्रेस को वोट देगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *