CG Navratri Utsav 2020 के लिए कई शर्तें
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ में नवरात्रि उत्सव ( cg navratri utsav 2020) के लिए कोरोना वायरस की रोकथाम व नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। रायपुर (raipur navratri utsav 2020) जिला प्रशासन की ओर से जारी इस गाइडलाइन (guildeline for navratri amid corona crisis) के तहत मूर्ति की ऊंचाई व चौड़ाई 6 गुणा 5 फीट से अधिक नहीं होगी। मूर्ति स्थापना वाले पंडाल का आकार 5 गुणा15 फीट से अधिक नहीं होगा। पंडाल के सामने कम से कम 3000 वर्गफीट खुली जगह होनी चाहिए।
इस 3000 वर्गफीट की जगह में कोई भी गली प्रभावित नहीं होनी चाहिए। एक पंडाल से दूसरे पंडाल की दूरी 250 मीटर से कम नहीं होनी चाहिए। रायपुर (raipur navratri utsav 2020) जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक देवी पंडाल के समक्ष दर्शकों तथा श्रद्धालुओं के बैठने के लिए अलग से पंडाल नहीं होना चाहिए और न ही बैठने के लिए कुर्सियां लगी होनी चाहिए।
दर्शनार्थियों का होगा रजिस्टर में नाम दर्ज
किसी भी वक्त मंडप व सामने मिलाकर लोगों की संख्या 20 से अधिक नहीं होनी चाहिए। समिति को एक रजिस्टर मेंटेन करना होगा, इसमें दर्शन के लिए आने वाले लोगों के नाम मोबाइल नंबर व एड्रेस नोट करने होंगे। ताकि इनमें से किसी के भी पॉजिटिव आने पर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा सके। छत्तीसगढ़ में नवरात्रि उत्सव (cg navratri utsav 2020) के लिए गाइडलाइन (guildeline for navratri amid corona crisis) में कुछ अन्य शर्तें भी रखी गई हैं। पढ़ें संपूर्ण आदेश…