Site icon Navpradesh

CG Haat Campus : सफल उद्यमियों व बेरोजगारों के लिए सेमिनार का आयोजन 

CG Haat Campus: Seminar organized for successful entrepreneurs and unemployed

CG Haat Campus

रायपुर/नवप्रदेश। CG Haat Campus : छत्तीसगढ़ हॉट परिसर पंडरी रायपुर में आज पीएमईजीपी योजना अंतर्गत वित्त पोषित सफल उद्यमियों एवं बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार की अध्यक्षता रेखा शुक्ला प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ खादी (CG Haat Campus) तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने की। प्रबंध संचालक रेखा शुक्ला ने सभी उद्यमियों को गुणवत्तापूर्वक उत्पाद तैयार करने की बात कही। जिससे विपणन में आसानी से हो सके। उद्यमियों की मांग पर सभी उद्यमियों को योजनाओं से जोड़ने का भी आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा कि बाहर से जो उत्पाद तैयार होकर स्थानीय बाजार में बिकने आता है। यदि उसे स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाए तो अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रेमचंद साहू ने पीएमईजीपी योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यदि इसके माध्यम से बेरोजगारों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने में मदद की जाए तो वह स्वयं स्वावलंबी होने के साथ-साथ अन्य बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने सक्षम हो सकेंगे।

सेमीनार (CG Haat Campus) में विशेष कश्यप, पराग सिंघई, सौरभ सिंह, आसिफ सिद्धकी, जुगल किशोर सिन्हा, दीपक सोनकर, रामेश्वर राठौर आदि सफल उद्यमियों नेे अपनी-अपनी इकाईयों के विषय में प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों, शंकराचार्य कॉलेज के प्रतिनिधि एवं स्व-सहायता समूह के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Exit mobile version