CG Doctor Take Corona Vaccine : 10 दिन पहले ही कोरोना की फाइजर वैक्सीन का पहला डोज लिया है
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (cg doctor take corona vaccine) की एक युवा महिला डॉक्टर को कोरोना का टीका लग चुका है। इस महिला डॉक्टर का नाम दीप्शा अग्रवाल है। दीप्शा ने नवप्रदेश से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने 10 दिन पहले ही कोरोना की फाइजर वैक्सीन का पहला डोज लिया है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
दीप्शा ने कहा कि लोगों को बिना किसी पूर्वाग्रह के वैक्सीन लगवानी चाहिए, ताकि वे खुद की सुरक्षा कर सके। दीप्शा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में रेडियोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं। और इस महिला डॉक्टर ने लोगों से बिना झिझक के वैक्सीन लगवाने का लोगों से आग्रह किया है।
बता दें कि भारत में कोविड वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन चिंता जताई जा रही है कि भ्रांतियों या खुद के पूर्वाग्रहों केे कारण कुछ लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे। लेकिन दीप्शा ने अपने अनुभव साझा कर लोगों के इस भ्रम को कम करने का प्रयास किया है। उन्हें विश्वास है कि उनकी बात से लोगों का भ्रम दूर हो सकेगा।
दीप्शा ने बताया कि वैक्सीन सुरक्षित तथा प्रीाावी है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अब टीके का दूसरा डोज दिया जा रहा है, जो पहले डोज के 21 दिन बाद दिया जाएगा। 27 साल की दीप्शा ने बताया कि कोविड संबंधी सुरक्षात्मक उपायों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
,