Site icon Navpradesh

CG CAIT : अमर परवानी को एक बार फिर मिला राष्ट्रीय नेतृत्व, तीसरी बार चुने गए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

CG CAIT: Amar Parwani once again got national leadership, was elected National Vice President for the third time

CG-CAIT

रायपुर/नवप्रदेश। CG CAIT : अखिल भारतीय स्तर पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का राष्ट्रीय सम्मेलन 25 जून यानि आज नागपुर में हुआ। जिसमें व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा के बाद पदाधिकारियों की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। पदाधिकारियों के चुनाव में पूरे भारत के सभी राज्यों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

लगातार तीसरी बार कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल

चुनाव अधिकारी सी.ए. निखिलेश ठक्कर ने सभी प्रत्याशियों के नामाकंन प्रमाण पत्रो की जांच कर और निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण किया। तत्पश्चात् नई टीम की घोषणा की गई, जिसमें अमर पारवानी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। नई टीम का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। उल्लेखनीय हैं कि अमर पारवानी द्वारा व्यापारी हित में किए जा रहे कार्यों की बदौलत लगातार उन्हें तीसरी बार कैट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

केंद्र सरकार तक पहुँचाते रहे व्यापारियों की मांग

इससे पहले वे लगातार दो बार कैट (CG CAIT) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो चुके है। वर्ष 2018 में उन्हें पहली बार कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसके बाद लगातार छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की मांग को वे दिल्ली में केंद्र सरकार तक पहुँचाते रहे। एक बार छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर अपनी मांग रखने का मंच मिलेगा। इस बार पारवानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है। इससे छत्तीसगढ़ के व्यापारियों की ताकत और बढ़ चुकी है।

पारवानी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर कैट राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी.भरतीया एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खण्डेलवाल ने उन्हे हार्दिक शुभकामनाये दी है और पूरे प्रदेश के सभी व्यापारिक संगठनों एवं कैट सी.जी. चैप्टर के सदस्य ने बधाई संदेश प्रेषित कर रहे हैं।

इसके अलावा (CG CAIT) चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी संजय चौबे ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version