Site icon Navpradesh

CG Assembly : सदन में गूंजे ये मुद्दे, बोले- ऑडिट के बाद भी नहीं हुआ भुगतान

CG Assembly: These issues resonated in the house, said - payment was not done even after audit

CG Assembly

रायपुर/नवप्रदेश। CG Assembly : विधानसभा में तेंदूपत्ता बोनस और भुगतान को लेकर सदन में सवाल उठा। विपक्षी विधायक डमरूधर पुजारी ने सदन में तेंदूपत्ता बोनस का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार तेंदूपत्ता बोनस का भुगतान नहीं कर रही है। सरकार बकाया का भुगतान कब करेगी इसकी समय सीमा दी जाएगी।

डमरुधर पुजारी द्वारा सदन (CG Assembly) में उठाए गए बोनस और बकाया भुगतान के सवाल को लेकर मंत्री मोहम्मद अकबर ने जवाब देते हुए कहा कि, हिसाब-किताब और ऑडिट किया जाएगा, तब भुगतान किया जाएगा। आगे उन्होंने भुगतान को लेकर उठाए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, ऑडिट होते ही पैसे का भुगतान हो जाएगा।

ऑडिट के बाद भी नहीं हुआ भुगतान

विधानसभा में विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि, 2019 का ही 5 करोड़ का भुगतान बाकी है। जिसका ऑडिट कर लिया गया है, लेकिन उसका भुगतान कब तक किया जाएगा।

मंत्री मोहम्मद अकबर (CG Assembly) ने जवाब देते हुए कहा कि, ऑडिट जल्दी कराने का प्रयास करेंगे और जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाएगा।

Exit mobile version