Site icon Navpradesh

CAG रिपोर्ट में रेलवे को झटका, कमाई बद से बदतर हालत में

Cag report, Indian Railways, income, 10 year, Lower level, navpradesh,

Cag Report

CAG Report में 10 साल में भारी नुकसान

ऑपरेटिंग रेशियों ज्यादा होने से रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा

100 रुपए कमाने के लिए रेलवे खर्च कर रहा 98.44 रुपए

नई दिल्ली। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) (Cag ) की एक रिपोर्ट (report) के मुताबिक भारतीय रेलवे (Indian Railways) की कमाई  10 साल (income 10 year) के निचले स्तर (Lower level) पर पहुंच गई। वित्त वर्ष 2017-18 में 98.44 प्रतिशत के निचले स्तर पर यह रेलवे के लिए गंभीर संकेत (Serious signal) है।

विश्व मंदी के लिए असंतुलित व्यापार जिम्मेदार : पीएम मोदी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) को 100 रुपए कमाने के लिए 98.44 रुपए खर्च करने पड़े है। ऑपरेटिंग रेशियो के आंकड़े के मुताबिक रेलवे की हालत को समझ पाना बेहद ही चिंता जनक है बल्कि यह कहा जा सकता है कि कमाई के मामले में रेलवे की हालत बद से बदतर स्थिति में पहुंच गई है।

ये क्या !… इस वर्ष सिर्फ 5 फीसदी रह सकती है देश की विकास दर

कैग रिपोर्ट (Cag report) में भारतीय रेलवे (Indian Railways) को सलाह दी कि वह अपने आतंरिक राजस्व को बढ़ाने के लिए नए उपाए खोजने चाहिए। ताकि बजटीय संसाधनों पर निर्भरता रोकी जा सके। रेलवे द्वारा वहन किए गए पूंजीगत व्यय में कटौती हुई है।

भारत को एक और झटका, फिर घटी आर्थिक मोर्चे पर रेटिंग

रिपोर्ट (Cag report) में कहा गया है कि भारतीय रेलवे ने पिछले दो वर्ष में जुटाए धन को भी खर्च नहीं कर पाई है। बाजार के अनुरूप रेलवे प्राप्त निधियों का पूर्ण रूप से उपयोग करना शुरू करें।

एनटीपीसी, आईओसी भूलीं छत्तीसगढ़ के प्रति अपना दायित्व

Exit mobile version