रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के आह्वान पर रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा HUID (हाल मार्क) के जटिल प्रावधानों के विरोध में सोमवार को रायपुर का संपूर्ण सराफा बाजार बंद रहा।
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि सभी व्यापारी अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू करने के लिए तैयार हैं परंतु HUID के जटिल प्रावधानों को लेकर व्यापारियों में पिछले दो महीने से असमंजस की स्थिति व्याप्त है। देश भर के प्रमुख सराफा संगठनों ने 23 अगस्त को बंद का आह्वान किया जिसके समर्थन में रायपुर के साथ छत्तीसगढ़ के सभी सराफा व्यापारियों ने आज बंद रखा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी ,प्रहलाद सोनी एवं सहसचिव अनिल कुचेरिया की माने तो सराफा व्यापारियों की केंद्र सरकार से मांग है कि हॉलमार्क अनिवार्य रूप से लागू हो परन्तु जटिल HUID के प्रावधानों को वापस किया जाए, जिससे सभी वर्ग के सराफा कारोबारियों के लिए व्यापार सुगमता से चल सके।
ग्रामीण क्षेत्रों में हॉलमार्किंग सेंटर की कमी होने के कारण ऑर्डर की ज्वेलरी पर हॉलमार्क कराने में व्यापारियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिंगल पीस ऑर्डर की ज्वेलरी अपलोड करने की सुविधा पोर्टल में अभी तक नहीं है। इस तरह की अन्य अनेक दिक्कतों के कारण व्यापार की गति प्रभावित हो रही है। एक दिन के सांकेतिक बंद से व्यापारी चाहते हैं कि केंद्र सरकार के साथ बैठकर इन समस्याओं का हल निकले एवं व्यवहारिक नियम सभी के लिए बनें।