Site icon Navpradesh

Budget 2021-22 : कोरोना जैसी नई बीमारी से निपटने 64 हजार 180 करोड़ का ऐलान, होंगे ये काम…

budget 2021-22, health sector in budget 2021-22, navpradesh,

budget 2021-22

Budget 2021-22 : वित्तमंत्री ने हेल्थ सेक्टर पर खास ध्यान देते हुए हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक नई योजना लॉन्च करने का ऐलान किया है।

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Budget 2021-22 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष2021-22 के लए आम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में कोरोना से सीखे सबक की झलक साफ दिखाई दे रही है।

वित्तमंत्री ने हेल्थ सेक्टर पर खास ध्यान देते हुए बजट (budget 2021-22) में हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक नई योजना लॉन्च करने का ऐलान किया है। इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री  आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना। इसके लिए बजट में 64 हजार  180 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

ये रािश अगले 6 साल के लए है। सीतारमण ने कहा कि इस राशि से प्राथमिक, िद्वतीय व तृतीय स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हो जाएगी। मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों की मजबूती के साथ ही नए संस्थान वकसित किए जा सकेंगे, जो नए तथा आपातकालीन बीमारियाें से निपटने मददगार सािबत होंगे। बजट में कोरोना वैक्सीन के लिए भी 35 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं शहरी स्वस्थ भारत के लिए 1.41 लाख करोड़ की व्यवस्था की गई है।      

Exit mobile version