Site icon Navpradesh

Budget 2020 : एलआईसी में भी अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बजट में ऐलान

budget 2020, finance minister sitaraman, lic disinvestment, navpradesh,

budet 2020

नई दिल्ली/नवप्रदेश। बजट 2020 (budget 2020) में वित्त्तमंत्री (finance minister sitaraman निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए हैं। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (lic disinvestment ) में हिस्सा बेचने का भी प्रावधान है।

सीतारमण ने बजट (budet 2020) भाषण में ऐलान किया कि एलआईसी (lic disinvestment) में सरकार ने अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेचने का फैसला लिया है। इसके लिए आईपीओ लाया जाएगा।

आईडीबीआई बैंक में भी सरकार अपना हिस्सा बेचेगी। बजट में वित्तमंत्री (finance minister sitaraman)  ने 3.8 फीसदी राजकोषीय घाटे का अनुमान व्यक्त किया है। साथ ही 26.99 लाख करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान व्यक्त किया है। वहीं जीडीपी मेंं मामूली वृद्धि के आसार दर्शाए गए हैं।  उल्लेखनीय है क इससे पहले सीतारमण एयर इंडिया में अपनी सौ फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला कर चुकी है।

Exit mobile version