Site icon Navpradesh

BREAKING: केन्द्र सरकार ने 18 OTT प्लेटफार्म, 19 वेबसाइट, 10 एप पर लगाया प्रतिबंध..

BREAKING: Central government imposed ban on 18 OTT platforms, 19 websites, 10 apps..

bans 18 OTT platforms

-57 सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रतिबंध

नई दिल्ली। bans 18 OTT platforms: केन्द्र सरकार ने अश्लील सामग्री का प्रसारण करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने गुरूवार को एक आदेश जारी कर कहा कि इन प्लेटफार्म के साथ साथ 19 वेबसाइटों, 10 ऐप जिनमें से सात गुगल प्ले स्टोर पर और तीन एप्पल ऐप स्टोर पर हैं और इनसे जुड़े 57 सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ‘रचनात्मक अभिव्यक्ति’ की आड़ में अश्लीलता और दुव्र्यवहार का प्रचार न करने के लिए प्लेटफार्मों की जिम्मेदारी पर बार-बार जोर दिया है। उन्होंने मंगलवार को घोषणा की थी कि अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों (bans 18 OTT platforms) को ब्लॉक किया जा रहा है।

यह निर्णय सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, मीडिया, मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों के क्षेत्र में विशेषज्ञों के परामर्श से सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया है।

Exit mobile version