-अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि भारत ने दुनिया में सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था
नई दिल्ली। Indian economy Boom: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी है और यह गति भविष्य में भी जारी रहेगी। आईएमएफ ने भारत की विकास दर का अनुमान 30 आधार अंक या 0.30 फीसदी बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया है। इसके विपरीत चीनी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं बनी हुई बताई जा रही हैं।
आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की विकास दर (Indian economy Boom) का अनुमान 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। आईएमएफ ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि घरेलू मांग और कामकाजी उम्र की बढ़ती आबादी के कारण भारत की विकास दर के अनुमान को बल मिला है।
चीन में संयम
2024 और 2025 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर 3.2 फीसदी रहेगी। मुद्रा कोष ने कहा है कि इस साल चीन की विकास दर घटकर 4.6 फीसदी रह जाने की संभावना है। अगले वित्त वर्ष 2025 में यह 4.1 फीसदी होगी। पहले इसके 5.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था।