मुंबई / नवप्रदेश | आज ही के दिन 9 जुलाई वर्ष 1875 में Bombay Stock Exchange (BSE) की स्थापना की गई थी | आज Bombay Stock Exchange को पुरे 146 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं | बताया जाता है की तकरीबन 41 वर्षों पूर्व 100 के आधार अंक से प्रारम्भ हुआ Bombay Stock Exchange का सेंसेक्स मौजूदा समय में 53,000 के पार पहुंच चूका है | यह एशिया का सबसे तेज़ और पहला स्टॉक एक्सचेंज है |
कहा जाता है की शेयर मार्केट की शुरुवात 318 लोगों के साथ 1 रुपये के एंट्री फीस के साथ एक बरगद पेड़ के निचे की गई थी | वर्ष 2001, के 25 जनवरी को Bombay Stock Exchange ने डॉलेक्स-30 को लॉच किया था | डॉलेक्स-30 के लांच के बाद से ही इसे Bombay Stock Exchange (BSE) के डॉलर का लिक्विड वर्शन कहा जाता आरहा है |
BSE की कहानी एवं अब तक के बदलाव
जिस वर्ष जब सेंसेक्स की शुरुवात की गई थी तब इसका बेस ईयर 1978-79 रखा गया था और 100 पॉइंट को सेंसेक्स का बेस पॉइंट बनाया गया था | वर्ष 1986 में सेंसेक्स की शुरुवात हुई थी | जुलाई 1990 में बेस पॉइंट का आंकड़ा 100 बेस पॉइंट से 1000 पॉइंट पर आचुका था |
वर्ष 1991 में सरकार ने उदारीकरण के बाद FDI के दरवाजे एवं बिज़नेस करने के कानून ने बदलाव किया | सेंसेक्स की गति बढ़ने के लिए अर्थव्यवस्था को सर्विस ओरिएंटेड कर मार्किट वैल्यू का डिरेगुलशन किया गया |
Bombay Stock Exchange ने सेंसेक्स में सबसे पहले बैंकिंग, टेलीकॉम और आई.टी. सेक्टर्स यानी सर्विस इंडस्ट्रीज जैसी कंपनीयों को शामिल किया गया | बाद में 90 के दशक के अंत और 2000 की शुरुवात तक आई.टी. कंपनियों ने बड़ी तेज़ी से डेवलपमेंट करना चालु कर दिया | जिसे देखते हुए पुरानी कंपनियों के स्थान पर टी.सी.इस. एवं इनफ़ोसिस को शामिल कर लिया |
सेंसेक्स का संबसे बेहतरीन वर्ष
वर्ष 2007 की 09 जुलाई को सेंसेक्स 15,045.73 पर बंद हुआ था | यह सेंसेक्स तब तक का सबसे बेहतरीन रहा था | जिसके बाद अगले छह महीनों में सेंसेक्स 20 हज़ार के लेवल पर आगया था | वर्ष 2007 के दिसंबर माह में सेंसेक्स ने 20,000 के लेवल को भी पार कर लिया |
वर्ष 2008 में आई अंतराष्ट्रीय मंदी ने दुनिया भर के शेयर बाज़ारों के साथ ही साथ भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट की , जिसके कारण वर्ष 2008 में सेंसेक्स 14,889.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ |
कोरोना महामारी ने दिया बड़ा झटका
वर्ष २०२० में कोरोना महामारी के पूर्व सेंसेक्स 42 हज़ार के करीब पहुंच गया था , परन्तु 2020 वर्ष में ही कोरोना महामारी ने पूरा खेल बिगाड़ कर सेंसेक्स के अंकों में तबाही सी मचा दी | कोरोना महामारी के कारण ही मार्च 2020 वर्ष में लॉकडाउन के बाद सेंसेक्स 25,981 अंकों पर पहुंच चूका था |
अप्रैल माह के अंत और मई माह से सेंसेक्स ने फिर से शानदार रिकवरी हासिल कर लिया था |
BSE की शुरुवात
Bombay Stock Exchange की शुरुवात वर्ष 1985 में चार गुजरती एवं एक पारसी शेयर ब्रोकर्स द्वारा की गई थी | बाद में इन ब्रोकर्स की तादात साल-दर-साल बढ़ते ही जा रही है | वर्ष 1875 में इन्होने खुद का ‘ द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन’ का गठन कर लिया और जिसके साथ ही दलाल स्ट्रिक्ट पर अपना एक ऑफिस भी ले लिया था | आज उसी ऑफिस को Bombay Stock Exchange (BSE) के नाम से जाना जाता है |
Bombay Stock Exchange आने वाले समय में भारत को डबल डिजिट एनुअल ग्रोथ प्राप्त करने में पूर्ण सहायता करेगा |