Site icon Navpradesh

Bollywood Drugs Connection : उल्टा चोर कोतवाल को डांटे…

Bollywood Drugs Connection : Ulta Chor scolded Kotwal...

Bollywood Drugs Connection

Bollywood Drugs Connection : बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन एक बार फिर न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। सुशांत-रिया केस के दौरान भी बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कोहराम मचा था। उस समय भी महाराष्ट्र की महाअगाढ़ी सरकार के अनेक नेता बॉलीवुड के बचाव में उठ खड़े हुए थें। यहां तक की सुशांत केस की सीबीआई जांच में भी अड़चने खड़ी करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी।

इस दौरान महाराष्ट्र सरकार और केन्द्र के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी। वहीं स्थिति एक बार फिर बन रही है। इस बार एनसीबी ने सुपर स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ ऐसे पुख्ता प्रमाण जुटाए गए है कि सबसे महंगा वकील रखने के बावजूद सेंशन कोर्ट से आर्यन खान को जमानत नहीं मिल पाई है। अब उसके वकीलों ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इस बीच एनसीबी की कड़ी पूछताछ में और भी कई चौकानें वाले खुलासे हुए है।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े इस पूरे मामले की बारिकी से पड़ताल कर रहे हैं। यहीं वजह है कि वे अब महाराष्ट्र सरकार की आंखो में खटक रहे हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी एनसीबी की कार्रवाही का यह कह कर मजाक उड़ाया कि चुटकी भर ड्रग्स को लेकर इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमों शरद पवार ने भी एनसीबी की कार्रवाही पर सवालियां निशान लगाए।

अब तो एनसीबी के नेता और महाराष्ट्र सरकार के अल्प संख्यक मंत्री नवाब मलिक ने हद ही कर दी है। उन्होंने एक कर्मठ और ईमानदार एनसीबी अधिकारी वानखेड़े को न सिर्फ नौकरी से हटाने बल्कि जेल भेज देने तक की धमकी दे डाली है। जाहिर है महाराष्ट्र सरकार उलटा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। इससे साफ जाहिर है कि एनसीबी की कार्रवाही तेज होने से महाराष्ट्र सरकार में शामिल कई नेताओं को यह डर सताने लगा है कि ड्रग्स मामले के जांच की आंच कहीं उन तक भी न पहुंच पाए।

मुंबई में हर दिन करोड़ों रुपए की ड्रग्स खपाई जाती है इतना बड़ा कारोबार बगैर (Bollywood Drugs Connection) महाराष्ट्र पुलिस की जानकारी में आए फल फूल नहीं सकता। न सिर्फ पुलिस बल्कि सत्ताधारी दल के नेताओं का भी ड्रग्स माफिया को सरंक्षण प्राप्त है। तभी नशे का यह कारोबार वहां परवान चढ़ रहा है। अब एनसीबी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है तो ड्रग्स माफिया को सरंक्षण देने वालों में खलबली मचना स्वभाविक है और वे अब धमकी चमकी देने पर उतारू हो गए है। लेकिन वानखेड़े जैसे ईमानदार अफसर ऐसे गिदड़ धमकी की परवाह नहीं करते।

वानखेड़े ने भी नवाब मलिक के धमकी के जवाब में दो टूक शब्दों में कह दिया है कि वे जेल भेजने की धमकी के आगे नहीं झूकने वाले है। उन्हें जेल जाने का कोई डर नहीं है। उन्होंने नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों को भी बेबुनियाद बताया है और अपनी जांच जारी रखने की बात कहीं है। वानखेड़े में समर्थन में महाराष्ट्र के भाजपा नेता भी उतर आए है और उन्होंने भी नवाब मलिक को चेतावनी दी है कि यदि वानखेड़े जैसे बेदाग छवि के अफसर का बाल भी बाका हुआ तो भाजपा चुप नहीं बैठेगी।

सोशल मीडिया पर भी वानखेड़े के समर्थन में अभियान चल पड़ा है और महाराष्ट्र सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है। बहरहाल नवाब मलिक जैसे नेताओं की धमकी से यह जांच प्रभावित नहीं होगी और उम्मीद की जानी चाहिए कि ज्यों-ज्यों ड्रग्स मामले (Bollywood Drugs Connection) की जांच आगे बढ़ेगी और भी कई नामी गिरामी चेहरें बेनकाब होंगे और अपनी काली करतूतों की सजा भूगतने पर बाध्य होंगे।

Exit mobile version