Site icon Navpradesh

Black Fungus Symptoms: ब्लैक फंगस की पहचान कैसे करें? लक्षण और उपाय के साथ AIIMS ने जारी की नई गाइउलाइंस

Black Fungus Symptoms, How to Identify Black Fungus?, AIIMS released new guidelines with symptoms and remedies,

Black Fungus Symptoms

नई दिल्ली। Black Fungus Symptoms: कोरोना वायरस का संकट बढ़ता ही जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों में म्यूकोर्मिकोसिस के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। कई मर रहे हैं। अकेले महाराष्ट्र में ब्लैक फंगस से 90 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली और राजस्थान में भी प्रकोप की सूचना मिली है। ऐसे में एम्स ने ब्लैक फंगस को लेकर कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं। जो काले फंगस की पहचान और इलाज में मदद कर सकता है।

किन मरीजों को है सबसे ज्यादा खतरा….

आपको कैसे पता चलेगा कि आपके पास Black Fungus है?

(ब्लैक फंगस, म्यूकोर्मिकोसिस की पहचान कैसे करें?)

ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने पर क्या करें…

(म्यूकोर्मिकोसिस, ब्लैक फंगस का पता लगाने के बाद अगला कदम क्या है)

Exit mobile version