Site icon Navpradesh

उपभोक्ताओं को लगे बिजली के करंट को वापस लेने भाजपा का आंदोलन, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे CSPDCL मुख्यालय

BJP's movement to take back the electric current to consumers, reached CSPDCL headquarters in hundreds

CSPDCL Siege


CSPDCL Siege : कांग्रेस ने प्रदर्शन को दिया नौटंकी करार

रायपुर/नवप्रदेश। CSPDCL Siege : छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल में की गई बढ़ोतरी के खिलाफ गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में युवा महिला व भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम CSPDCL मुख्यालय डगनिया का घेराव किया। इस घेराव में भाजपा के तमाम मोर्चा प्रकोष्ठ ने जोशो खरोश के साथ हिस्सा लिया।

आंदोलन में भाजपा पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल , भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ,पूर्व विधायक नंदे साहू व भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में रायपुर बिरगांव माना के सभी 16 मंडलों से आए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के अनावश्यक अवरोध के बावजूद बिजली कंपनी मुख्यालय के दरवाजे पर जोरदार प्रदर्शन (CSPDCL Siege) किया। साथ ही भुपेश सरकार,विद्युत नियामक आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। इस बीच पुलिस के साथ झूमा झटकी में एक महिला कार्यकर्ता बेहोश हो गई। आधा दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी। वहीं दो हजार कार्यकर्ताओ ने इस दौरान गिरफ्तारी दी।

सरकार जवाब देने लायक नहीं – बृजमोहन

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस महंगाई बढ़ने की दुहाई देते हुए विरोध करने का ढोंग कर रहे थी। आज इन कांग्रेसियो को अपने घरों में महिलाओं को बिजली दर में वृद्धि का जवाब देना पड़ेगा । उन्होंने कहा बिजली बिल हाफ का वादा करके सत्ता में आयीं सरकार ने बिल आधा तो नही किया उल्टा अतिरिक्त बोझ लाद दिया।

सड़क से सदन तक विरोध – सुंदरानी

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी ने कहा की भुपेश बघेल की सरकार वादा खिलाफी का जीता जागता पुलिंदा है। गंगाजल की कसमें खा कर बहुतेरे वादा करके सत्ता पाने वाली भुपेश सरकार अपने वादों पर विफल रही है। बढ़ी हुई बिजली मूल्य वृद्धि इसका उदाहरण है। भाजपा सड़क से सदन तक प्रदेश सरकार का पुरजोर विरोध करेगी।

भाजपा कर रही है नौटंकी – घनश्याम राजू तिवारी

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ सर प्लस बिजली वाला राज्य हुआ करता था। वर्ष 2003 में रमन सरकार के आते ही बिजली विभाग को पांच कंपनी बनाकर बगैर सोचे समझे गैर जिम्मेदार निर्णय लेने से लागत आय बढ़ गया जिससे घाटा होने लगा और उसकी भरपाई 3 रु. 27 पैसे की बिजली का दाम 6रू. 20 पैसे तक बढ़ाकर जनता से वसूला गया।

तिवारी ने कहा कि, बिजली उपभोक्ताओं को भाजपा के शासनकाल में 1.5 प्रतिशत सरचार्ज वसूला जाता था जिसे घटाकर कांग्रेस सरकार ने 1 प्रतिशत किया, गैर घरेलू उपभोक्ताओं के सिंगल फेस की निर्धारित सीमा 2250 वॉट को बढ़ाकर 5000 वॉट किया शहरी क्षेत्र में नये कनेक्शन में 200 मीटर और गांव में 500 मीटर नये कनेक्शन में लाईन अफोर्डिंग चार्जेस न लेकर नया कनेक्शन सस्ते में लेने जैसी अनेक सुविधा एवं राहत भूपेश सरकार ने जनता को दी है। मुद्दा विहीन प्रदेश भाजपा बिजली (CSPDCL Siege) के नाम पर प्रदर्शन कर मात्र नौटंकी और फोटो सेशन कर रहे हैं।

Exit mobile version