Site icon Navpradesh

कोरोना काल में धरती पर मृत मिला ये 15 फीट लंबा विशालकाय अनजान जीव, संकेत…

bizarre, creature, britain, navpradesh,

bizarre creature

लंदन/ए.। धरती पर एक अजीबोगरीब (bizarre) 15 फीट लंबा जीव (creature) कोरोना काल में देखने को मिला है, वो भी मृत अवस्था में। खास बात यह है कि इसे अपनी प्रजाति का पहला जीव (creature) माना जा रहा है। इसे कोई भी नहीं पहचान पा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक अब तक ऐसे जीव की पहचान नहीं की गई है। इसलिए इसे कई संकेतों के रूप में देखा जा रहा है। 15 फीट लंबा यह अजीबोगरीब (bizarre) समुद्री जीव है, जो ब्रिटेन (britain) के लिवरपूल तट पर पाया गया है।

इसकी तुलना प्राचीन हाथी और एलियन से किए जाने के कारण ब्रिटेन (britain) लोगों के लिए अब यह रहस्य बन गया है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार कोरोनाकाल में मिले इस विशालकाय जीव की लोग पहचान नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन इसके शरीर पर मुलायम बाल हैं और हाथ-पैरों के पंजे फ्लिपर (तैरने के लिए उपयुक्त पट्टे) से लैस हैं। हालांकि यह मृत और सड़ी गली अवस्था में मिला है।

Exit mobile version