Site icon Navpradesh

Bilaspur Train Accident : बिलासपुर में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत की आशंका

Bilaspur Train Accident

Bilaspur Train Accident

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हुआ। कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी (Bilaspur Train Accident) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में 6 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह टक्कर कैसे हुई।

रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेस्क्यू टीम, मेडिकल यूनिट और इंजीनियरिंग स्टाफ को भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। हादसे के कारण बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर ट्रेनों (Bilaspur Train Accident) की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। वहीं यात्रियों (Bilaspur Train Accident) के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। टक्कर के कारण ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे ट्रैक की बहाली में समय लग सकता है।

यह हादसा बिलासपुर-कटनी सेक्शन में हुआ है, जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का अत्यंत व्यस्त मार्ग माना जाता है। रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version