बिहार/नवप्रदेश। Bihar Politics Breaking : बिहार में 5 साल बाद फिर से नीतीश कुमार की पार्टी JDU और BJP के बीच गठबंधन टूट गया है। मुख्यमंत्री आवास पर JDU के सांसदों और विधायकों की मीटिंग में इसकी घोषणा की गई है। इधर, नीतीश ने राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा है।
अब से थोड़ी में जदयू नेताओं के साथ मुख्यमंत्री राजभवन जाएंगे। राजभवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। इधर, राजद, कांग्रेस और वामदलों ने नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए पत्र तैयार कर लिया है।
इसी बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। सबकुछ तय हो गया है।
बिहार में ‘ऑपरेशन रिवर्स लोटस’
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया कि बिहार में ऑपरेशन रिवर्स लोटस चल रहा है। आगे देखिए बिहार में क्या होता है?
बिहार की सियासी उठापटक पर रोहिणी आचार्या का ट्वीट
बिहार की सियासी उठापटक (Bihar Politics Breaking) के बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट किया है कि राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी।