Site icon Navpradesh

बड़ी खबर : राज्य के इस हिस्से में शुरू होंगे स्कूल, इन नियमों का करना होगा पालन..

Big news, Schools will start in this part of the state, these rules will have to be followed,

school opening in covid

मुंबई। school opening in covid: देश में कोराना लहर का कहर अब थम गया है। महाराष्ट्र में अभी कोरोना के मामलों में कमी आई है। राज्य में कोरोना की तबाही कम होने के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच, कोरोना काल के दौरान बंद किए गए स्कूलों के दरवाजे राज्य में छात्रों के लिए फिर से खुलने की संभावना है। प्रदेश के कोरोना मुक्त क्षेत्र में एक बार फिर स्कूल की घंटी बजेगी।

प्रदेश के कोरोना मुक्त क्षेत्र में स्कूल शुरू (school opening in covid) होंगे। इस क्षेत्र में कक्षा आठवीं से बारहवीं तक खोलने का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार स्कूल शुरू करने के निर्णय ग्राम पंचायत को दिया गया है।

इस बीच इन स्कूलों के शुरू होने के बाद स्कूलों को सख्त नियमों का पालन करना होगा। स्कूलों में एक ही छात्र को बेंच पर बैठने की अनुमति होगी। साथ ही दो बेंचों को छह फीट की दूरी पर रखा जाएगा। छात्रों को भी कोरोना नियमों का पालन करना होगा। उन्हें भी नियमित रूप से हाथ धोना होगा।

Exit mobile version