रायपुर/नवप्रदेश। Omicron Detect : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी मंगलवार को कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने एक साथ चार मरीज़ों की पुष्टि किया है। चारों मरीज़ों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। बीते सप्ताह बिलासपुर में ओमीक्रॉन के एक मरीज़ की पुष्टि हुई थी।
छत्तीसगढ़ के एपिडेमिक कंट्रोल विभाग के डाइरेक्टर डॉ. सुभाष मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हमने जिन लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग की जांच के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर भेजे थे, उनमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि ये सभी रायपुर के हैं। इनमें से दो की ट्रेवल हिस्ट्री है, वे लोग UAE से वापस लौटे थे। यहां जांच हुई तो वे पॉजिटिव पाए गए। उसके बाद उनके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग (Omicron Detect) के लिए भेजा गया था। दूसरे दो लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वे लोग यहीं ओमिक्रान संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओमिक्रोन बिना विदेश यात्रा के बगैर भी अपनी चपेट में ले रहा है।
डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ से 3 हजार 842 मरीजों के सैंपल भुवेनेश्वर भेजे गए थे, जिसमें से अब तक 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं इनमें से 1921 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 352 रिपोर्ट आना बाकी है। ओमिक्रोन मरीजों (Omicron Detect) में भी दो अलग-अलग वेरिएंट पाए गए हैं। जबकि 135 लोग डेल्टा वेरिएंट के पाए गए हैं। डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि राहत की बात ये रही कि ओमिक्रोन के अब तक चारों मरीज ठीक हो चुके हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस हर रोज चौंका रहे हैं। रायपुर जिले में सबसे अधिक नए केस की पुष्टि लगातार हो रही है। रायपुर में संक्रमण ने चार अंक पार कार लिया है। वहीं प्रदेश के कई जिलों में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं। लोगों में दहशत का माहौल है, बावजूद लोग बाजारों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर बगैर मास्क के घूमते भी नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में रायपुर , दुर्ग, कोरबा और रायगढ़ में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।