Site icon Navpradesh

Bhupesh Arora Fraud Case : गिफ्ट वाउचर से शुरू किया खेल, फिर 200 शेल कंपनियों से ₹2000 करोड़ की ठगी — दुबई में होटल खोलकर बन गया ‘क्रिप्टो किंग’ भूपेश!

Bhupesh Arora Fraud Case

Bhupesh Arora Fraud Case

फरीदाबाद, 7 जुलाई| Bhupesh Arora Fraud Case : क्रिप्टोकरेंसी, गिफ्ट वाउचर और बॉलीवुड स्टार्स — इन तीनों का कॉम्बिनेशन अब ठगी का सबसे हाई-टेक मॉडल बन चुका है। भूपेश अरोड़ा, नाम है उस शातिर ठग का जिसने देशभर में 2000 करोड़ रुपये की साइबर ठगी को अंजाम दिया। उसने 200 से अधिक शेल कंपनियां बनाकर, हजारों लोगों को निवेश का सपना दिखाया और फिर पैसा लेकर दुबई भाग गया, जहां वह आलीशान होटल चला रहा था।

कैसे देता था ठगी को अंजाम?

शुरुआत गिफ्ट वाउचर से हुई — लोगों को लिंक भेजकर ओटीपी हासिल करता और बैंक खातों से लाखों उड़ाता। फिर क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग में शानदार रिटर्न का झांसा देकर HPZ Token App के ज़रिए निवेश ठगी शुरू की।

धीरे-धीरे 200+ शेल कंपनियां (Bhupesh Arora Fraud Case)बनाई, जिनके ज़रिए लाखों निवेशकों से करोड़ों की ठगी की गई।

दुबई में बन गया होटल मालिक, बॉलीवुड के जरिए किया प्रमोशन!

ठगी की रकम से दुबई में एक हाई-प्रोफाइल होटल खरीदा।

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स को बुलाकर अवॉर्ड शो कराया और वीडियो वायरल किए।

इंस्टाग्राम पर 20 हजार फॉलोअर्स के साथ खुद को ग्लैमरस बिज़नेस मैन दिखाने लगा।

लोग होटल ब्रांड और स्टार्स देखकर उस पर विश्वास कर बैठते थे।

अब गिरफ्त में है भूपेश!

1 जुलाई को भूपेश किसी निजी काम से दिल्ली आया और फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

33 से ज्यादा केस देशभर के राज्यों में दर्ज हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उसे भगोड़ा घोषित किया (Bhupesh Arora Fraud Case)है और

459 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली गई है, जिसमें दिल्ली की 9 प्रॉपर्टीज भी शामिल हैं।

Exit mobile version