नई दिल्ली/नवप्रदेश। BCCI Video : भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा-विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते दिखेंगे।
सीरीज शुरू होने से पहले गुरुवार को बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें ईशान किशन अपने बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां देते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने अपने जर्सी नंबर के पीछे की कहानी बताई है। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के ऑटोग्राफ को लेकर उनके संघर्ष की कहानी और अपने पसंदीदा भोजन के बारे में भी बताया है।
जर्सी नंबर के पीछे की कहानी
वीडियो में (BCCI Video) ईशान बताते हैं- दरअसल मैंने जर्सी बनवाते वक्त ’23’ नंबर की जर्सी की मांग की थी, लेकिन कुलदीप यादव के पास यह जर्सी नंबर थी। इस वजह से मुझे वह नंबर नहीं मिल सकता था। इसके बाद मैंने अपनी मां को कॉल किया और उन्होंने मुझे ’32’ नंबर की जर्सी पहनने को कहा। इसके बाद सवाल की कोई गुंजाइश नहीं रह गई और मैंने ’32’ नंबर की जर्सी पहननी शुरू कर दी।
प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के बारे में कब सोचा?
इसके बाद ईशान ने अपने प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने की कहानी भी बताई। उन्होंने कहा- 14 साल की उम्र में मैंने प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के बारे में सोचा था। तब मैं झारखंड पहुंचा था। मैं तब से भारत के लिए खेलने के सपने देख रहा हूं। मेरा पहला लक्ष्य भारतीय अंडर-19 टीम के लिए खेलना था और फिर भारत के लिए खेलना। अब मैं भारतीय टीम में शामिल होकर काफी खुश हूं और टीम के साथ लंबी यात्रा करना चाहता हूं।
ईशान के माता-पिता
कौन है ईशान किशन का आदर्श?
ईशान ने बताया कि क्रिकेट में उनका आदर्श महेंद्र सिंह धोनी हैं। वह भी उसी जगह से आते हैं जहां से मैं आता हूं, झारखंड। मैं टीम में उनकी जगह भरना चाहता था और जब मैं टीम में हूं तो मैं कोशिश करूंगा कि भारत को ज्यादा से ज्यादा मैच जिता सकूं। ईशान ने यह भी बताया कि उन्हें किस एक चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है। उन्होंने बताया मुझे किसी भी चीज से डर नहीं लगता। जो कुछ भी मेरे सामने आता है, मैं उस चैलेंज को स्वीकार करता हूं।
कैसे मिला था धोनी का ऑटोग्राफ?
ईशान ने धोनी के ऑटोग्राफ लेने की कहानी भी बताई। उन्होंने कहा- मैं जब 18 वर्ष का था तो मैंने धोनी का ऑटोग्राफ लिया था। मैंने उन्हें पहली बार देखा था। वह मेरे लिए यादगार क्षण था और अभी तक मुझे वह पल याद है। मैंने अपने बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ लिया था। ईशान ने बताया कि उनका पसंदीदा भोजन जापानी खाना है और मुझे जापानी खाने के बारे में हर कुछ पसंद है।
शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 शुक्रवार को ईशान के होम ग्राउंड रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 लखनऊ के इकाना स्टेडियम और तीसरा टी20 एक फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ चोटिल होने वाले संजू सैमसन को भी टीम में नहीं रखा गया है। जितेश शर्मा उनकी जगह चुने गए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक , शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, (BCCI Video) मुकेश कुमार।