दुर्ग/नवप्रदेश। Bakery Fire : भिलाई में समृद्ध क्षेत्र स्मृति नगर स्थित एक फेमस बेकरी में गुरुवार तड़के आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझी बेकरी का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें गुरुवार सुबह 3.28 बजे सूचना मिली थी कि स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के एक होटल में आग लगी है। सूचना मिलते ही दमकल वाहन को टीम के साथ रवाना किया गया। वहां पहुंचकर देखा कि जायका बेकरी में आग लगी है। काफी बढ़ चुकी थी।
दमकल कर्मियों ने फोम (Bakery Fire) और पानी की मदद से आग पर काबू पाया। दमकल के पहुंचते तक आग पूरी तरह से बेकरी में फैल चुकी थी। इससे उसके अंदर रखा सारा सामान जल गया था। कई घंटों की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। स्मृति नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।