Site icon Navpradesh

Auto Sector Shares : GST सुधार प्रस्तावों से शेयर बाजार में उछाल…सेंसेक्स 676 अंक और निफ्टी 245 अंक चढ़ा…

Auto Sector Shares

Auto Sector Shares

Auto Sector Shares : केंद्र सरकार के GST reforms प्रस्तावों का असर सोमवार को घरेलू Indian stock market पर साफ नजर आया। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 676.09 अंक या 0.84% बढ़कर 81,273.75 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 245.65 अंक या 1% की तेजी के साथ 24,876.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 81,765.77 के उच्च स्तर तक गया और निफ्टी ने भी 25,000 का आंकड़ा पार किया।

तेजी का कारण

विशेषज्ञों का कहना है कि auto sector shares और consumer durables stocks में जबरदस्त खरीदारी से बाजार में यह उछाल आया। इसके अलावा India credit rating S&P upgrade और अमेरिका-रूस के बीच शांति वार्ता की खबरों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा।

टॉप गेनर्स (Auto Sector)

Maruti share price – 8.94% ↑

Hyundai Motor India – 8.45% ↑

Ashok Leyland – 8.12% ↑

TVS Motor – 6.58% ↑

Hero MotoCorp – 5.90% ↑

इसके अलावा Bajaj Finance stock 5%, Ultratech Cement 3.71% और Bajaj Finserv 3.7% ऊपर बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ट्रेंट में भी तेजी(Auto Sector Shares) रही।

टॉप लूजर्स

ITC share price – 1.26% ↓

Zomato share (Eternal) – गिरावट

Tech Mahindra stock – गिरावट

L&T stock – गिरावट

सरकार का प्रस्ताव

केंद्र सरकार ने GST reforms के तहत 5% और 18% के दो स्लैब ढांचे का सुझाव दिया है। वर्तमान 12% और 28% के स्लैब को हटाने और विशेष वस्तुओं पर 40% टैक्स लगाने का प्रस्ताव(Auto Sector Shares) रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण में इन सुधारों की झलक दी थी।

सेक्टरवार परफॉर्मेंस

Auto – 4.26% ↑

Consumer Durables – 3.08% ↑

Realty – 2.19% ↑

Commodities – 1.96% ↑

Metal – 1.95% ↑

Services – 1.30% ↑

आईटी, पावर और टेक सेक्टर में गिरावट रही।

Exit mobile version