Site icon Navpradesh

BREAKING: ATM से 5 हजार से ज्यादा के हर विड्राॅल पर लग सकता है शुल्क ! RBI..

atm, withdrawal of more than five thousand, fees, committee, recommendation, navpradesh,

atm withdrawal of more than five thousand rupees fees

मुंबई/नवप्रदेश। एटीएम (atm) से 5 हजार रुपए से ज्यादा निकालने (withdrawal of more than five thousand) पर एटीएम यूजर्स को शुल्क (fees) देना पड़ा सकता है। यानी एटीएम से 5 हजार रुपए से ज्यादा पैसे निकालने पर आपके खाते से पैसे कट सकते है।

आरबीआई की एटीएम फीस के लिए बनी समिति (committee) ने अपनी रिपोर्ट 5000 रुपए से ज्याद के हर विड्राल (withdrawal of more than five thousand) पर शुल्क (fees) वसूलने की अनुशंसा (recommendation) की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरटीआई से प्राप्त जानकारी में यह खुलासा हुआ है। कमेटी (committee) की रिपोर्ट (जो अब तक जारी नहीं हुई)  की अनुशंसा (recommendation)के मुताबिक एटीएम (atm) से हो रहे बहुत कैश के बहुत ज्यादा विड्राल को रोकने के लिए सिर्फ 5000 रुपए तक के विड्राल ट्रांजेक्शन को ही नि:शुल्क होना चाहिए।

और 5000 रुपए के ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति ट्रांजेक्शन पर बैंक शुल्क वसूल सकते है। जिस समिति ने अपनी रिपोर्ट में ये अनुशंसा की है उनके नेतृत्वकृर्ता इंिडयन बैंक असोसिएशन के तत्कालीन चीफ एग्जीक्यूटीव वीजी कन्नन हैं।

पिछले साल ही सौंपी गई थी रिपोर्ट

यह रिपोर्ट 22 अक्टूबर 2019 को ही आरबीआई को सौंपी गई थी, लेकिन इसे रिलीज  नहीं किया गया। अब आरटीआई के जरिए इस संबंध की जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीकांत एल नामक शख्स ने आरटीआई के जरिए इस  रिपोर्ट के बारे में जानना चाहा था, लेकिन पहले उन्हें इसकी जानकारी देने से मना कर दिया गया बाद में अपील लगाने पर उन्हें जानकारी मिली।      

Exit mobile version