मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल सेवाओं से सशक्त बनाने हेतु अटल डिजिटल सेवा केंद्र (Atal Digital Service Center) स्थापित किये गए हैं, जो लगातार उल्लेखनीय प्रगति कर रहे हैं।
जिले को कुल 396 केंद्रों की स्वीकृति प्राप्त हुई थी, जिनमें से 357 केंद्रों का एमओयू किया जा चुका है। अब तक 24 डिजिटल सुविधा केंद्रों का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिससे ग्रामीणों को सुविधा केंद्रों (ग्रामीण डिजिटल सेवा) के माध्यम से व्यापक सेवाएं सुगमता से उपलब्ध हो रही हैं।
अटल डिजिटल सेवा केंद्र (Atal Digital Service Center) द्वारा अब तक कुल 59,228 ट्रांजैक्शन के माध्यम से 14 करोड़ 61 लाख 58 हजार रुपए का निपटान किया गया है। इसमें से 4 करोड़ 71 लाख 84 हजार रुपए के ट्रांजैक्शन केवल पिछले तीन महीनों में हुए हैं, जो डिजिटल सेवाओं के प्रति बढ़ते भरोसे और उपयोग को दर्शाता है।
जिले के विभिन्न व्हीएलई एवं बीसी सखी द्वारा 1,50,000 रुपए से अधिक के ट्रांजैक्शन सफलतापूर्वक किए जाने के कारण बलौदाबाजार-भाटापारा जिला प्रदेश में पाँचवें स्थान पर पहुंच गया है।
अटल डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से नागरिकों को डीज़ी पे के द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का भुगतान, महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को राशि प्रदाय, मनरेगा मजदूरों के खाते अपडेट, बिजली बिल भुगतान, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं, पैन कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बीमा, आयुष्मान कार्ड तथा विभिन्न योजनाओं के ई-केवायसी जैसी बहुआयामी सेवाएं सरलता से प्रदान की जा रही हैं।
जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों को ग्रामीण स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और प्रत्येक नागरिक को आवश्यक सरकारी एवं गैर-सरकारी सेवाएँ उनके ग्राम में ही उपलब्ध हों। अटल डिजिटल सेवा केंद्र इस दिशा में ग्रामीण डिजिटल सशक्तिकरण के मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य कर रहे हैं।

