रायपुर/नवप्रदेश। P. Ravi Shankar Shukla पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में आज से डामरीकरण का कार्य शुरू हो गया है। रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने नारियल तोड़कर डामरीकरण का कार्य शुरू किया।
रवि नगर मेन रोड (P. Ravi Shankar Shukla) एवं पूर्व पार्षद के घर से लेकर करनैल सिंह के घर तक का रोड जर्जर है। इस मार्ग से होकर गुजरने में लोगी को काफी दिक्कत होती है।
वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने कहा कि पिछले 10 साल से इस सड़क की मांग की जा रही थी, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा था, इससे राहगीरों को खासी परेशानी हुई, खासकर बरसात के दिनों में।
आज उस मांग को MLA ने पूरा किया, इसके लिए क्षेत्र के लोगों ने यहां से विधायक (P. Ravi Shankar Shukla) का आभार जताया। आपको बता दे MLA कुलदीप जुनेजा ने करीब एक करोड़ के काम का भूमि पूजन किया गया है।