Site icon Navpradesh

एमजे हेक्टर के लांच होते ही मॉरिस गैराज की नई पहल कमाई का हिस्सा होगा इन पर खर्च….

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अपनी पहली कार एमजी हेक्टर (MJ Hector)  की शुरूआत कर कार निर्माता एमजी  MJ Hector (मॉरिस गैराज) morris garages ने बालिकाओं की शिक्षा के लिए अपना योगदान भी शुरू कर दिया है। मॉरिस गैराज (morris garages) का कहना है कि वह अपना प्रत्येक वाहन की बिक्री की एक निश्चित राशि बालिकाओं की शिक्षा पर खर्च करेगी। इस बीच मॉरिस गैराज (morris garages) (एमजी) गैर सरकारी संगठन इम्पैक्ट के साथ अपनी साझेदारी भी की। इस साझेदारी में मॉरिस गैराज (morris garages) (एमजी) ने इम्पैक्ट संगठन के 30 लर्निंग सेंटरों को गोद लेने का निर्णय लिया साथ ही कहा कि यदि उनके वाहनों की अधिक वृद्धि होती है तो वह और सेंटरों को भी गोद लेगी।

Exit mobile version