Apple IPhone Manufacturing India : वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर Apple के CEO टिम कुक की भारत में iPhone मैन्युफैक्चरिंग को लेकर नाराजगी जताई। व्हाइट हाउस में आयोजित हाई-प्रोफाइल डिनर के दौरान ट्रंप ने सीधे सवाल दागते हुए कुक से पूछा – “अब जब आप अमेरिका में बड़ा निवेश कर रहे हैं, तो बताइए… कितना?”
ट्रंप ने की खिंचाई और तारीफ दोनों
डिनर में मौजूद टेक इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों जैसे मार्क जुकरबर्ग (Meta), सैम ऑल्टमैन (OpenAI) और बिल गेट्स (Microsoft के सह-संस्थापक) के बीच ट्रंप ने कुक से कहा:
“टिम कुक, आपने Apple के साथ अविश्वसनीय काम किया है। बहुत कम लोग हैं जो ऐसा कर सकते हैं, बधाई हो।”
इसके जवाब में टिम कुक ने ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा –
“आपके नेतृत्व ने ऐसा माहौल बनाया है जिससे हम अमेरिका में बड़ा निवेश कर सकते हैं।”
600 अरब डॉलर का निवेश वादा
जब ट्रंप ने पूछा कि Apple आखिर अमेरिका में कितना निवेश करेगा, तो टिम कुक ने चौंकाने वाला जवाब दिया –
“600 अरब डॉलर (करीब ₹50 लाख करोड़)।”
उनके इस बयान पर वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
इस बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी राय दी:
एक यूज़र ने लिखा, “यही तो कारण था जिसके लिए अमेरिका ने वोट किया था – मैन्युफैक्चरिंग वापस लाना।”
दूसरे ने लिखा, “लगता है हमें फिर से धोखा मिलने वाला है।”
वहीं किसी ने मजाक में कहा, “अब Apple प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हुए थोड़ा कम अपराधबोध होता है।”
एक और यूज़र ने लिखा, “इतनी बड़ी पूंजी की बात एक ही बैठक में होना अविश्वसनीय है। यह अमेरिका की इकोनॉमी के लिए बड़ा दिन है।”
5 भारतीय-अमेरिकी टेक दिग्गज भी रहे मौजूद
ट्रंप के इस डिनर में कई दिग्गज भारतीय-अमेरिकी टेक लीडर्स भी शामिल हुए। इनमें प्रमुख थे:
सत्य नडेला (CEO, Microsoft)
सुंदर पिचाई (CEO, Google)
संजय मेहता (CEO, Micron)
श्याम शंकर (Palantir)
विवेक रणदीवे (चेयरमैन, TIBCO Software)