–korba district total lockdown: छत्तीसगढ़ में अब तक 8 जिलों में लग चुका लाकडाउन
कोरबा । korba district total lockdown: छत्तीसगढ़ का एक और जिला लॉकडाउन होने जा रहा है। प्रदेश में अब तक 8 जिलों में लॉकडाउन लग चुका है। 9वें जिले के रूप में अब कोरबा लॉकडाउन लग रहा है। 12 अप्रैल से कोरबा कंप्लीट लॉकडाउन हो जायेगा। संपूर्ण कोरबा जिला 10 दिनों के लिए लॉकडाउन होगा।
हालांकि अन्य जिलों की तुलना में यहां आमलोगों को थोड़ी राहत होगी। दूध, न्यूज पेपर हॉकर, सब्जी दुकानों को कुछ देर की छूट होगी। कलेक्टर किरण कौशल कलेक्टरेट (korba district total lockdown) में टास्क फोर्स की बैठक ले रही है। बैठक के बाद लॉकडाउन पर विस्तृत गाईडलाइन जारी होगी।
कोरबा जिले में 12 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे से लॉकडाउन लगेगा, जो 10 दिनों तक प्रभावी रहेगा। आपको बता दें कि इससे पहले कलेक्टर ने बाजारों के वक्त में बदलाव कर और नाईट कफ्र्यू के जरिये कोरोना को कंट्रोल करने की कोशिश की थी, लेकिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा था।
कल कोरबा में कोरोना संक्रमित मरीजों (korba district total lockdown) की संख्या इस साल में सबसे ज्यादा रही, जिसके बाद कलेक्टर ने आज छुट्टी के बावजूद टास्क फोर्स की बैठक बुलायी, और लॉकडाउन का फैसला लिया। आपको बता दें कि कल प्रदेश में 11 हजार से ज्यादा मरीज मिले थे, जबकि 63 लोगों की मौत हुई थी।
,
वहीं कोरबा में कल संक्रमितों की संख्या 523 थी। जिले में अभी कुल एक्टिव केस 2311 है, जबकि 146 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। जिले में कोरोना की तेज रफ्तार को देखते हुए ही लॉकडाउन का फैसला लिया गया है। कोरबा से पहले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, जशपुर, बलौदाबाजार, कोरिया लॉकडाउन हो चुका है।