Site icon Navpradesh

Amitabh Bachchan : सबको करोड़पति बनाने वाले अमिताभ बच्चन खुद हो गए थे कंगाल, पढ़ें पूरी खबर…

मुंबई, नवप्रदेश। फिल्मी दुनिया के बिग बी और सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी उनके फैन हैं।

वहीं उनका शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लाखों लोग दीवाने (Amitabh Bachchan) हैं। लेकिन आपको बिग बी के बारे ये पता है कि सबको करोड़पति बनाने वाले महानायक एक समय में खुद दीवाला निकल गया था।

साल 1995 में अपनी खुद की कंपनी एबीसीएल यानी अभिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड शुरू की थी। इस कंपनी ने 1996 में मिस वर्ल्ड जैसा मेगा इवेंट कराया था, जिसमें विजय माल्या को जज बनाया गया था।

यह पहला मौका था जब मिस वर्ल्ड जैसा इवेंट सनसिटी के बाहर किसी देश में हुआ (Amitabh Bachchan) था। मिस वर्ल्ड इवेंट से पहले एबीसीएल ने 15 फिल्में बनाई जिनकी लागत 3 से 8 करोड़ रुपये के बीच थी।

मिस वर्ल्ड के बाद से ही कंपनी के दिवालिया होने का सफर शुरू हो गया था। इस इवेंट से कोई कमाई नहीं हुई, बल्कि बिग बी पर कर्ज का बोझ बढ़ गया था। उनकी कंपनी के खिलाफ कई कानूनी मामले चल रहे थे। यहां तक बैंक ने लोन वसूली के लिए उन्हें ढेरों नोटिस भेजे (Amitabh Bachchan) थे।

बिग बी को अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’तक गिरवी रखना पड़ा था। एबीसीएल का लक्ष्य था हजार करोड़ की कंपनी बनने का, लेकिन इस बैनर की पहली फिल्म ही बुरी तरह पिट गई और बाद की फिल्में भी कुछ कमाल नही कर पाई।

अमिताभ बच्चन के ऊपर 90 करोड़ रुपये का कर्ज हो गया था। इस कर्ज को चुकाने के लिए केनरा बैंक और दूरदर्शन ने बहुत दबाव दे रखा था। बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी तब उनको अपना बंगला प्रतीक्षा और दो फ्लैट बेचने से मना कर दिया था।

हालांकि अमिताभ बच्चन ने तब कोर्ट के सामने दलील दी थी कि उन्होंने अपने बंगले को सहारा इंडिया फाइनेंस के पास गिरवी रखा हुआ है ताकि वो एबीसीएल के लिए फंड जुटा सकें। इसके बाद केंद्र सरकार के इंडस्ट्रियल एंड फाइनेंशियल रिकंस्ट्रक्शन बोर्ड ने एबीसीएल को बीमार कंपनी घोषित कर दिया जिस पर 14 मिलियन डॉलर का कर्ज था।

Exit mobile version