Site icon Navpradesh

All Govt purchase : जेम से नहीं ई-मानक पोर्टल सेप्स से होगी सरकारी खरीदी

All Govt purchase: Government purchase will be done from SEPS, not from Gem, e-standard portal

All Govt purchase

रायपुर/नवप्रदेश। All Govt purchase : जेम से नहीं ई-मानक पोर्टल सेप्स से होगी सरकारी खरीदीप्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार अब सभी विभागों में शासकीय खरीदी राज्य के ई-मानक पोर्टल सेप्स से ही हो सकेगी। राज्य सरकार के उद्योग विभाग ने पहले ही जेम पोर्टल से खरीदी की तिथि 31 मार्च 2021 निर्धारित की थी और निर्धारित तिथि बाद जेम पोर्टल से खरीदी नहीं करने के निर्देंश दिए थे। इस संबंध में समय-समय पर उद्योग विभाग द्वारा भी शासकीय विभागों को पत्र लिखकर जानकारी दी जा चुकी है।

चालू वित्तीय वर्ष में शासन ने सरकारी खरीदी की तिथि 28 फरवरी तय कर दी है। इसी परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने सभी जिला अधिकारियों को राज्य के ई-मानक पोर्टल www.ceps.cg.gov.in से ही सरकारी उपयोग के लिए सामग्री खरीदने के निर्देंश जारी किए हैं। उन्होंने शासन के निर्देंशों का हवाला देते हुए विभागीय अधिकारियों को जेम पोर्टल से खरीदी नहीं करने के निर्देंश भी दिए है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के भण्डार क्रय नियमों (All Govt purchase) की सूची में शामिल वस्तुओं की खरीदी सीएसआईडीसी द्वारा निर्धारित दरों व शर्तों के आधार पर राज्य के ही आनलाइन पोर्टल से करना अनिवार्य किया गया हैं। इसके साथ ही जेम पोर्टल द्वारा खरीदी की प्रक्रिया को सभी विभाग प्रमुखों को 31 मार्च 2021 तक पूरा करने के निर्देंश भी दिए गए थे। उद्योग विभाग ने इसके बाद किसी भी शासकीय विभाग द्वारा 31 मार्च 2021 के बाद जेम पोर्टल से शासकीय खरीदी नहीं करने के भी निर्देंश जारी किए थे।

शासन द्वारा जारी (All Govt purchase) निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर सौरभ कुमार ने भी सभी विभागीय अधिकारियों को केवल राज्य के ई-मानक पोर्टल www.ceps.cg.gov.in से ही सरकारी खरीदी करने के निर्देंश जारी किए है। उन्होंने सभी शासकीय खरीदियों में शासन द्वारा निर्धारित नियमों तथा प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने के भी निर्देंश दिए है।

Exit mobile version