Site icon Navpradesh

अमेजन ग्राहकों को ठग रही कई कंपनियां

सैन फ्रांसिस्को  । फेसबुक ग्रुप पर फर्जी समीक्षा के जरिए कई कंपनियां अमेजन के ऑनलाइन ग्राहकों को ठग रही हैं। इस तरह के घोटाले बहुत-सी छोटी और बड़ी कंपनियों द्वारा किए जा रहे हैं। ये कंपनियां झूठी समीक्षा कर विश्वभर में अमेजन के 2.6 अरब यूजर्स को ठग रही हैं।
द गार्जियन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि झूठी समीक्षा और जानकारी के जरिए फेसबुक ग्रुप में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि उपभोक्ता वस्तु को खरीदने के लिए उत्सुक हों।
चूंकि समीक्षकों को वस्तुओं के लिए वास्तव में भुगतान करना पड़ता है, इसलिए अमेजन को यह विश्वास कराया जा रहा है कि ग्राहक वास्तविक हैं। खरीदारी करने के बाद कंपनी समीक्षा लेकर वस्तु की कीमत वापस कर देती है और फिर सामान वापस ले लेती है। कभी-कभी तो इस कार्य के लिए अतरिक्त रकम भी दी जाती हैं।

Exit mobile version