Site icon Navpradesh

GST काउंसिल की बैठक के बाद अब जेब पर बोझ, क्या सस्ता, क्या महँगा; देखें सूची

After the GST Council meeting, now the burden on the pocket, what is cheap, what is expensive; see list

After the GST Council meeting 2023

नई दिल्ली। GST Council meeting 2023: मंगलवार को जब आप सोने की तैयारी कर रहे थे तो एक बड़ी बैठक चल रही थी। इस बैठक में होने वाले फैसलों का असर आपकी जेब पर पड़ेगा। जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक देर रात खत्म हो गई। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। जीएसटी काउंसिल की बैठक के फैसले के बाद कुछ सामानों के दाम सस्ते हो जाएंगे, जबकि कुछ सामानों के दाम अब बढ़ जाएंगे। कुछ पर जीएसटी दरें बढ़ाई गईं तो कुछ पर राहत दी गई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कुछ वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी घटाने या छूट देने का फैसला किया गया, वहीं दूसरी ओर कुछ सेवाओं और वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ाने या लगाने का फैसला किया गया।

जीएसटी काउंसिल के इस फैसले के बाद आने वाले दिनों में इन वस्तुओं और सेवाओं की कीमतें बदल जाएंगी। आइए उन वस्तुओं की सूची देखें जिनकी कीमतें आने वाले समय में बढऩे या घटने वाली हैं।

Exit mobile version