Site icon Navpradesh

एचडीएफसी के बाद अब ‘इस’ बड़े बैंक का होगा विलय

After HDFC now 'this' big bank will merge

मुंबई। IDFC First bank: आईडीएफसी फस्र्ट बैंक-आईडीएफसी का विलय हाल ही में पूरा हुआ। इसके बाद एक और बड़ा बैंक का भी विलय होने जा रहा है। अब आईडीएफसी और आईडीएफसी फाइनेंस होल्डिंग के विलय को मंजूरी मिल गई है। इस साल के अंत तक विलय पूरा होने की उम्मीद है।

आईडीएफसी लिमिटेड और आईडीएफसी फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी के विलय को मंजूरी दे दी गई है। इस विलय का अनुपात 155:100 तय किया गया है। इसका मतलब है कि आईडीएफसी के 100 शेयरों के बदले आईडीएफसी फस्र्ट बैंक को 155 शेयर दिए जाएंगे। आईडीएफसी फस्र्ट बैंक ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। इस विलय से बैंक को मजबूत और बड़ा बनने में मदद मिलेगी।

विलय एक साल के भीतर पूरा हो जाएगा

इस बीच बैंक ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि विलय के बाद बैंक के प्रति शेयर बुक वैल्यू में 4.9 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इस साल के अंत तक विलय पूरा हो जाएगा। मार्च के अंत तक, आईडीएफसी फस्र्ट बैंक की कुल संपत्ति 2.4 लाख करोड़ रुपये थी। कंपनी का टर्नओवर 27,194.51 करोड़ रुपये रहा। जबकि बैंक को 2437.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

Exit mobile version