Site icon Navpradesh

Adhir Ranjan Chowdhury : ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द पर दी सफाई, गलती मानते हुए बोले- हिंदी का ज्ञान कम, राष्ट्रपति से मिलकर मांगेंगे माफी

Adhir Ranjan Chowdhury: He clarified on the word 'national wife', admitting mistake, said - less knowledge of Hindi, will apologize to the President

Adhir Ranjan Chowdhury

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Adhir Ranjan Chowdhury : ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द कहने से घिरे कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि कहा कि हिन्दी कम जानने की वजह से बोलने में गलती हुई। उन्होंने आगे कहा कि वो राष्ट्रपति से मिलकर ही माफी मांगेंगे, इन पाखंडियों के आगे माफी नहीं मांगेंगे।

गुरुवार को मॉनसून सत्र में कार्यवाही के दौरान हंगामा उस वक्त बढ़ गया जब कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल किया। उनके बयान के बाद दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। सत्ता पक्ष के सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की। भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी का नाम घसीटा और उनसे भी माफी मांगने (Adhir Ranjan Chowdhury) की मांग की। काफी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ी।

राष्ट्रपति से मिलकर ही माफी मांगेंगे

अधीर रंजन चौधरी ने संसद में अपने बयान पर गलती मानी और कहा कि वो सपने में भी राष्ट्रपति के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते। हालांकि उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति से निजी तौर पर मुलाकात करके माफी मांगेंगे। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि वो पाखंडियों से माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दी का कम ज्ञान होने के कारण उनसे ऐसी भूल हुई थी।

सोनिया गांधी का नाम न घसीटें

इस प्रकरण में सोनिया गांधी का नाम सामने आने के बाद अधीर रंजन (Adhir Ranjan Chowdhury) ने भाजपा से अपील की कि इस पूरे मामले में वे सोनिया गांधी का नाम न घसीटें। यह मानवीय भूल उनसे हुई है। इसमें सोनिया गांधी की कोई गलती नहीं है।

Exit mobile version