Site icon Navpradesh

ACB Raid:जीपी सिंह मामले में आगे बढ़ी जांच, लॉकर और डायरी उगलेगी कई राज

ACB Raid

ACB Raid

रायपुर/नवप्रदेश। एडीजी जीपी सिंह के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई (ACB Raid) में तेजी आई है। छापे में मिले दस्तावेज, कम्प्यूटर व पेन ड्राइव की जांच शुरू कर दी गई है। इनसे मिले सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसीबी के सूत्रों के मुताबिक जीपी सिंह के लॉकरों की आज जांच की गई । दस्तावेजों से अलग-अलग बैंकों में आधा दर्जन लॉकर होने का खुलासा हुआ था। इसके अलावा जीपी सिंह के सभी बैंक खातों को सीज करने के लिए एसीबी बैंक प्रबंधन को पत्र लिखेगी।

जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी की जांच (ACB Raid) पूरी होने के बाद कोर्ट में चालान प्रस्तुत किया जाएगा, लेकिन इस चालान को पेश करने से पहले केन्द्र सरकार से अनुमति लेनी होगी। चालान पेश होने के बाद राज्य सरकार जीपी सिंह को निलंबित कर सकती है। बताया जा रहा कि इतना पैसा कहां से और किसने दिया इन पहलुओं की भी एसीबी जांच कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से एसीबी की जांच (ACB Raid) में अब तक 15 ठिकानों से करीब 10 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति मिली है। जीपी सिंह से हुई पूछताछ में अब तक कोई ख़ास क्लू नहीं मिला है। अधिकंश दस्तावेजों पर उन्होंने हस्ताक्षर से इंकार कर दिया है। लेकिन आगामी जाँच के दौरान और भी का बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। सबसे बड़ा खुलासा गटर में मिले 3 डायरी से होना है जिसकी अभी सूक्ष्म पड़ताल चल रही है।

Exit mobile version