Site icon Navpradesh

Aap Attack on Liquor Scam : 2000 का नहीं 9 हजार करोड़ से अधिक का हुआ है शराब घोटाला

Aap Attack on Liquor Scam: Liquor scam of more than 9 thousand crores happened not in 2000

Aap Attack on Liquor Scam:

रायपुर/नवप्रदेश। Aap Attack on Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। दस्तावेजों के साथ आयी आम आदमी पार्टी का दावा है कि प्रदेश में 2 हजार नहीं, बल्कि पूरे 9 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाला हुआ है। शराब घोटाले में सीएम समेत कई मंत्रियों के शामिल होने का भी आप ने आरोप लगाया है। आप का आरोप है कि इस घोटाले में कई टॉप ब्यूरोक्रेटस और राजनेताओं का संरक्षा मिला है।

घोटाले के पैसे महापौर के भाई अनवर ढेबर व कई नेताओं तक पहुंचने का भी दावा किया है। आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाले को लेकर सीएम का इस्तीाफा मांगा है। सोमवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कोमल हुपेंडी, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला और सह सचिव अभिषेक जैन ने आप के कार्यालय में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सह सचिव अभिषेक जैन द्वारा विगत 3 वर्षों से लगातार मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक शासन में बैठे जवाबदार अधिकारियों से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक को पूरे सबूतों के साथ शिकायत की गई, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार काली कमाई करने में इतनी व्यस्त थी कि सभी शिकायतों को दरकिनार कर दिया।

छत्तीसगढ़ में शराब की अवैध क्रिी को लेकर कलेक्टर महासमुंद का घेराव (Aap Attack on Liquor Scam) भी किया गया, लेकिन शासन-प्रशासन में पर बैठे रसूखदारों के चलते कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी द्वारा विरोध दर्ज कराया जाता रहा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक खबर पहुंचने के बाद ‘आप’ हाई कमान से हरी झंडी मिलने के बाद मामले का खुलासा पूरे सबूतों के साथ किया जा रहा है।

Exit mobile version