A blow to ED: नई दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ईडी (A blow to ED ) के लिए करारा झटका है। जिसमें अरविंद केजरीवाल को जमानत न मिल पाए इसके लिए पूरी ताकत लगा दी थी।
किन्तु सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली। यह बात अलग है कि केजरीवाल अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। क्योंकि उनके खिलाफ सीबीआई की जांच चल रही है और इस मामले में 17 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट में फैसला होना है।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने खिलाफ ईडी की कार्यवाही को चुनौती दी थी। उनको अधीनस्थ न्यायालय ने इस मामले में पिछले माह जमानत दे दी थी। यह भी ईडी (A blow to ED ) के लिए एक बड़ा झटका था और उसने लोवर कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ तत्काल हाईकोर्ट का रूख किया था।
जहां उसने केजरीवाल की जमानत का विरोध किया था। और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा किया था। हाईकोर्ट ने लोवर कोर्ट के आदेश को निरस्त करते हुए केजरीवाल की जमानत नमंजूर कर दी थी। इस फैसले के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।
इस पर तो सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है। और इस मामले को सुनवाई के लिए बड़ी बैंच को भेज दिया है। किन्तु जब तक इस मामले पर बड़ी बैंच में सुनवाई नहीं हो जाती। तब तक के लिए अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। अब चीफ जस्टिस तीन से अधिक जजों की बड़ी बैंच का गठन करेंगे।
उसमें इस मामले की सुनवाई होगी। बहरहाल सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत आम आदमी पार्टी के लिए खुशी की बात है। क्योंकि ईडी के मामले में नियमित जमानत या अंतरिम जमानत मिलना बहुत कठिन होता है। जबकि सीबीआई के मामले में जमानत मिलना अपेक्षाकृत आसान होता है।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सच्चाई की जीत बताया है। और यह उम्मीद जताई है कि 17 जुलाई को हाईकोर्ट से भी सीबीआई के मामले में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल जाएगी।
यदि ऐसा हुआ तो एक बार फिर अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ जाएंगे और मुख्यमंत्री के रूप में अपना काम करने के लिए स्वतंत्र हो जाएंगे। क्योंकि शराब घोटाले में उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई तो लंबे समय तक चलेगी।
ईडी (A blow to ED ) ने वैसे भी अपनी जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल कर दी है। अब सीबीआई भी अपनी जांच खत्म करके चार्जशीट पेश कर देगी। इस पर कोर्ट जब सुनवाई करेगा और फैसला सुनाएगा तब तक जमानत पर रिहा अरविंद केजरीवाल अपना काम करने में सक्षम रहेंगे।
इसके साथ ही अब शराब घोटाले में पिछले एक साल से जेल में बंद मनीष सिसोदिया की जमानत का भी रास्ता खुल सकता है।