4th Wave of Corona : एक बार फिर महाराष्ट्र सहित देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढऩा चिंता का विषय है। बॉलिवुड स्टार शाहरूख खान से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक अनेक लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ौतरी इसलिए भी हैरत की बात है कि देश की लगभग ८० प्रतिशत आबादी को कोरोना वायरस के टीके लग चुके है और अब तो बूसटर डोज भी लगाया जा रहा है। इसके बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढऩा सोच का विषय है।
जाहिर है अभी तक जिन लोगों ने वैक्सीन (4th Wave of Corona) नहीं ली है वे ही संक्रमण के शिकार हो रहे है और इनके संपर्क में आने वाले लोग भी इसकी चपेट में आ रहे है। जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है उनके लिए तो कोई खतरा नहीं है लेकिन वे मासूम बच्चे जिनके लिए अभी तक वैक्सीन नहीं बन पाई है वे यदि संक्रमित होते है तो उन नौनिहालों का जीवन संकट में पड़ सकता है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे पर एहतियाती कदम उठाएं है और सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे फिर से मास्क का उपयोग करें।
हालांकि मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही अभी नहीं की जा रही है। किन्तु सिर्फ अपील करने से लोग मास्क का उपयोग करेंगे इसमें संदेह है। कायदे से तो मास्क के लिए सख्ती बरतने की ही जरूरत है। न सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि उन सभी राज्यों में जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढऩे लगे है वहां कोरोना गाईड लाईन का सख्ती पूर्वक पालन कराना होगा। अन्यथा कोरोना की संभावित चौथी लहर के कहर से बच पाना मुश्किल होगा।
हमे यह नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना वायरस का प्रकोप कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ है। खतरा अभी भी मंडरा रहा है इसलिए सावधानी बरतना निहायत जरूरी है। अपने और अपने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए अभी और कुछ समय तक मास्क का उपयोग करना ही चाहिए और यथा संभव दो गज की दूरी भी बनाकर रखनी चाहिए।
भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों (4th Wave of Corona) में जाने से बचना चाहिए। इस तरह की सावधानी बरत कर ही हम कोरोना वायरस के संक्रमण से बच पाएंगे। कोरोना की तीसरी लहर जरूर खत्म हो गई है लेकिन चौथी लहर आने की संभावना आज भी बरकरार है। इसे मद्देनजर रख कर सतर्कता बरतना ही श्रेयस्कर होगा।