Site icon Navpradesh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी प्रदेश को 23 नई तहसीलें, हुआ शुभारंभ

23 new tehsils Chhattisgarh, Chief Minister Bhupesh Baghel, gave 23 new tehsils, to the state, inaugurated,

23 new tehsils Chhattisgarh

-नई तहसीलों के बनने से आम जनता को होगी राजस्व के काम-काज में सहूलियत: बघेल

-शुभारंभ समारोह में 27 तहसील भवनों और एक-एक वाहन के लिए दी मंजूरी

रायपुर। 23 new tehsils Chhattisgarh: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में प्रदेश के 23 नवीन तहसीलों का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नई तहसीलों के बनने से जिलों में राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

विकास कार्यों (23 new tehsils Chhattisgarh) को गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सेवा और जतन का लाभ भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने शुभारंभ समारोह में ही 23 नवीन (23 new tehsils Chhattisgarh) और 4 पुरानी तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण और एक-एक वाहन की मंजूरी की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने 23 नवीन (23 new tehsils Chhattisgarh) और 4 पुरानी तहसीलों कुल 27 तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण के लिए कुल 19 करोड़ 20 लाख रूपए और सभी तहसील कार्यालयों में एक-एक वाहन की व्यवस्था के लिए कुल 1 करोड़ 75 लाख रूपए की मंजूरी की घोषणा की।

प्रत्येक तहसील कार्यालय भवन का निर्माण 71.12 लाख रूपए की लागत से किया जाएगा। इसी तरह वाहन क्रय के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए के मान से राशि स्वीकृत की गई है।

Exit mobile version